देवरिया में सिपाही और होमगार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
बैंक के सामने गिरा 50 हजार रूपए सोमवार को बैंक ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही और होमगार्ड जवान को मिला। रूपए मिलने के बाद सिपाही व होमगार्ड ने घटना की जानकारी तत्काल कोतवाल को दी। मौके पर मयफोर्स पहुंचे कोतवाल ने गिरे हुए रुपए को ब्रांच मैनेजर को मिल कर सौंपा। रूपए किसके थे देर शाम तक इसका पता नहीं चल सका। पुलिस के इस नेक कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
देवरिया के बरहज कस्बा स्थित एसबीआई ब्रांच में जौनपुर जिले के थाना केराकत के ग्राम देवा कलपुर निवासी सिपाही नितेश कुमार यादव व भलुअनी के ग्राम खिरसाखाड़ के रहने वाले होमगार्ड दुर्जन यादव की ड्यूटी लगी थी। दोनों को बैंक के सामने किसी अज्ञात व्यक्ति का गिरा हुआ 50 हजार रूपए मिला। इसकी जानकारी सिपाही व होमागार्ड ने कोतवाल गिरजेश तिवारी को दी।
कुछ ही देर में कोतवाल भी बैंक पर पहुंच गए। काफी देर तक ढूढ़ने के बावजूद जब रुपए लेने के लिए कोई नहीं आया तो कोतवाल ने बैंक के ब्रांच मैनेजर गोपाल यादव को मामले को अवगत कराते हुए रूपए उन्हें सौंप दिया। पुलिसकर्मियों के इस नेक कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।