स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर , हेल्पलाइन नंबर जारी
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। विभाग ने हवाई यात्रियों की निगरानी और उनको सहायता देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। नेपाल सीमा के जिलों पर भी आने वालो का संक्रमण थर्मल स्कैनर के जरिए जांचा जा रहा है।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से हवाई अड्डे पर विदेशों से आने वाले हवाई यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टैंडी और पोस्टर लगाए गए। इनमें जिला अस्पताल का हेल्पलाइन नंबर 0551-2225145 और 8005192660 दिए गए हैं। यात्रियों के लिए सलाह लिखी है कि यदि उन्हें सिरदर्द, सर्दी, जुखाम, बुखार, सिर में भारीपन या किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या हो रही हो तो तुरंत इन नंबरों पर कॉल कर सहायता मांगें। सीएमओ डॉ.श्रीकांत तिवारी ने बताया कि गोरखपुर हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्री सीधे नहीं आते, बल्कि दिल्ली, मुम्बई या कोलकाता आते हैं। इन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर यात्रियों की पहले ही जांच की जा चुकी होती है। बावजूद इसके यहां आने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बल्कि स्वाइन फ्लू के मद्देनजर अंतरदेशीय यात्रियों की निगरानी और सहायता का इंतजाम किया गया है।
बीआरडी व जिला अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू को देखते हुए जिले में 18 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार है। जिले में स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। आइसोलेशन वार्ड में तैनात होने वाले मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को इम्युनाइज किया जाएगा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय के एसआईसी डॉ.गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आठ बेड का आइसोलेशन वार्ड चालू हो गया है।
14 दिन तक होगी निगरानी
कोरोना वायरस का संक्रमण आठ से 10 दिन में सामने आ जाता है। इसको देखते हुए चीन से आने वाले भारतीयों की निगरानी 14 दिन तक की जाएगी। जो लोग 14 दिन पहले ही चीन से आ चुके हों उनपर निगरानी की जरूरत नहीं हैं।
डॉ. श्रीकांत तिवारी, सीएमओ